Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले Edge 50 Pro की कीमत में भारी कटौती, यहां से खरीद लें सस्ते में

Updated on 07-Apr-2025
HIGHLIGHTS

मोटोरोला अपने लेटेस्ट डिवाइस Moto Edge 60 Pro को जल्द ही लॉन्च करने वाला है।

उससे पहले ही मोटो के तगड़े Motorola Edge 50 Pro की कीमत में भारी कटौती हो गई है।

यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है।

मोटोरोला अपने लेटेस्ट डिवाइस Moto Edge 60 Pro को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। इस नए स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में आने से पहले मोटो के तगड़े Motorola Edge 50 Pro की कीमत में भारी कटौती हो गई है। पिछले साल अप्रैल में यह फोन एक प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन अभी यह बहुत ही आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। मोटोरोला का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन ढेर सारे दमदार फीचर्स के साथ आता है, जो इसे फोटोग्राफी और गेमिंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन चॉइस बनाते हैं। फ्लिपकार्ट अपने लाखों ग्राहकों को इस फोन को भारी डिस्काउंट पर खरीदने का एक खास मौका दे रहा है।

Motorola Edge 50 Pro हुआ बेहद सस्ता

फिलहाल, मोटोरोला एज 50 प्रो फ्लिपकार्ट पर 28% के ताबड़तोड़ डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है, जिससे इसकी कीमत घटकर केवल 29,999 रुपए रह गई है। यह पहली बार नहीं है जब इस हाई-एंड डिवाइस पर इतनी बड़ी छूट दी गई है, लेकिन ऐसे मौके बार-बार नहीं आते।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 का प्राइस हुआ धड़ाम! देखें अब कितने का मिल रहा सैमसंग फ्लैगशिप

प्राइस कट के अलावा, फ्लिपकार्ट आकर्षक बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, आप अपने पुराने फोन को 16,300 रुपए तक में एक्सचेंज भी कर सकते हैं, हालांकि, सटीक एक्सचेंज वैल्यू आपके डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के आधार पर मिलेगी। अगर आप 12000 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू पाने में कामियाब हो जाते हैं, तो आप इस प्रीमियम डिवाइस को 18000 रुपए के अंदर खरीद सकेंगे।

Moto Edge 50 Pro के स्पेक्स और फीचर्स

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 10-बिट कलर और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज का साथ दिया गया है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 14 OS पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस एक 50MP OIS मेन कैमरा के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें एक 4500mAh बैटरी मिलती है जो 125-वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50-वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10-वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 के आने से पहले देख लें ये 5 मस्ट-वॉच वेब सीरीज, भूल जाएंगे “देख रहा है बिनोद” वाला “बनराकस”

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :