Motorola Edge 50 5G price drops by Rs 20499 on Flipkart
Motorola ने फाइनली अपना नया स्मार्टफोन Edge 70 भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसके ठीक बाद कंपनी के दो जनरेशन पिछले मॉडल Motorola Edge 50 की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिली है. अब यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर अपने लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है. दमदार कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और प्रीमियम डिजाइन जैसे फीचर्स के साथ यह डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरा है. वहीं नया Motorola Edge 70, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है.
कीमत और ऑफर्स की बात करें तो Motorola Edge 50 केवल एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कंपनी ने इसे शुरुआत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर 21,999 रुपये हो गई है. यह स्मार्टफोन ग्रीन और पिंक के दो आकर्षक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है. Flipkart पर चल रहे ऑफर्स के तहत ग्राहक इस फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
प्लेटफॉर्म कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है, जबकि एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन पर 19,100 रुपये तक की छूट मिल सकती है. अगर कोई यूजर अपने पुराने स्मार्टफोन को लगभग 7,000 रुपये में एक्सचेंज कर पाता है, तो Motorola Edge 50 की प्रभावी कीमत करीब 15,000 रुपये तक आ सकती है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Motorola Edge 50 में 6.67 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल में कोई परेशानी नहीं होती.
कैमरा सेगमेंट में यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है. इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश दिया गया है, जो इसे एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता है.