Motorola ने आखिरकार अपने Motorola Edge 60 Neo को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को एक नए बजट फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। अभी तक के लिए Motorola Edge 60 Series को एक बजट स्मार्टफोन सीरीज के तौर पर जाना जाता था, हालाँकि अब एक नया फोन इस सीरीज में आने के साथ ही आपको आकर्षक लग सकता है।
मोटोरोला के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका सॉलिड डिज़ाइन में लॉन्च किया जाना है, इसके अलावा इसमें आपको शानदार परफॉरमेंस के साथ साथ कुछ सबसे बेहतरीन AI फीचर भी मिलते हैं। अभी तक के लिए Motorola Edge 60 Fusion को इस लाइनअप का सबसे सस्ता फोन माना जाता था। हालाँकि, इस सीरीज में अब सबसे सस्ते फोन के तौर पर कंपनी ने Motorola Edge 60 Neo को लॉन्च कर दिया है। यह एक सुपर बाजार फ्रेंडली फोन है। इस फोन में भी एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन मिलता है।
Motorola Phone के डिस्प्ले को देखा जाये तो इसमें एक 6.4-इंच की डिस्प्ले मिलती है। हालाँकि, इसे एक कॉम्पैक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है, आजकल आमतौर पर स्मार्टफोन्स में 6.6-से लेकर 6.7 इंच की डिस्प्ले आमतौर पर मिलने लगी है। यह डिस्प्ले pOLED पैनल है, इसमें 1.5K रेजोल्यूशन के साथ LTPO तकनीकी और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। इसके अलावा इसमें 3000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। डिस्प्ले पर कंपनी ने Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी दिया है। Motorola की और से इस फोन में अपने कई अन्य फोन्स के जैसे ही Vegan Leather बैक पैनल मिलने वाला है। इसके साथ साथ कंपनी ने इस फोन को भी MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन पर लॉन्च किया है। इसमें IP68 से लेकर IP69 रेटिंग भी मिलती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।
Motorola के इस फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इस फोन में एक बड़ी 5000mAh की बैटरी है जो 68W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP का Sony LYT 700C मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रंट पर आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
फोन के अन्य फीचर्स को देखते हैं तो इसमें ब्लूटूथ 5.4 के साथ साथ वाईफाई 6 के अलावा Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एंड्राइड 15 का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को Pantone Latte, Pantone Frostbite, Pantone Pinciana और Pantone Grisaille कलर्स के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के शुरूआती प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 399 यूरो है। अभी के लिए फोन को यूरोप के बाजार में पेश किया गया है, हालाँकि। जो सकता है कि आने वाले समय में इसे अन्य जगहों पर भी लॉन्च किया जाए।
यह भी पढ़ें: 28% से 18% हुआ GST Rate! आइये जानें 30000 रुपये के टीवी-एसी पर अब कितने पैसों की होगी बचत! सम्पूर्ण डिटेल्स