Moto Z4 मोबाइल फोन को स्नेपड्रैगन 675 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और मोटो मोड्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है
इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का रियर कैमरा मिलने वाला है
Motorola की ओर से Moto Z3 और Moto Z3 Play को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था, इन मोबाइल फोंस को मोटो मोड्स के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था. इसके अलावा ऐसी भी चर्चा चल रही है कि Moto Z3 मोबाइल फ़ोन का एक नया पीढ़ी का डिवाइस आने वाला है. इस मोबाइल फोन के स्पेक्स और फीचर भी इन्टरनेट पर सामने आ चुके हैं. इस मोबाइल फोन को Moto Z4 नाम से जाना जाने वाला है.
Moto Z4 मोबाइल फोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं, आपको बता देते हैं कि Moto Z4 मोबाइल फोन को स्नेपड्रैगन 675 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और मोटो मोड्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इस मोबाइल फोन को यानी Moto Z4 मोबाइल फोन को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसे 5G मोटोरोला मोड के साथ पेश किया जाने वाला है. इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की OLED स्क्रीन मिलने वाली है. और इसे FHD रेजोल्यूशन के साथ देखा जा सकता है.
Moto Z4 मोबाइल फोन में अगर कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का रियर कैमरा मिलने वाला है, इस कैमरा वाले कई मोबाइल फोंस को आप देख भी चुके हैं. इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 25MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है, जो ग्रुप सेल्फी मोड से भी लैस होने वाला है. इसके अलावा कैमरा में आपको अन्य कई ऑप्शन भी मिलने वाले हैं.
इस मोबाइल फोन में इन सब चीजों को कण्ट्रोल करने के लिए एक 3600mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है, जो टर्बोचार्ज फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको स्प्लेश-प्रूफ नैनो कोटिंग भी मिलने वाली है, फोन एंड्राइड पाई पर चलने वाला है.