Motorola X70 Air announced 4800mAh battery 6mm thickness
Motorola की और से एक नए फोन को बाजार में एंट्री दी जाने वाली है, जो जाहिर तौर पर iPhone Air को थिकनेस के मामले में टक्कर दे सकता है। Motorola अपने Moto X70 Air को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को कंपनी एक अल्ट्रा-थिन फोन के तौर पर लॉन्च करने वाली है, फोन को लेकर सामने आये टीजर से जानकारी मिलती है कि यह 5.6mm से लेकर 5.8mm के बीच थिनकेस के साथ आ सकता है। इस फोन को कंपनी ग्रीन फिनिश के अलावा कॉपर कैमरा मोड्यूल पर लॉन्च कर सकती है। यहाँ आप Moto के इस फोन के प्राइस के अलावा इसकी लॉन्च डिटेल्स के साथ साथ इसका कैमरा, बैटरी और अन्य सभी स्पेक्स और फीचर्स आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
अभी के लिए Motorola की और से फोन के स्पेक्स को आधिकारिक तौर पर सभी के सामने नहीं रखा है, हलांकि, ऐसा हो सकता है कि इस फोन को iQOO 15, OnePlus 15 के साथ साथ Realme GT 8 Pro की तरह ही स्नेपड्रैगन 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाये। अगर ऐसा होता है कि यह फोन अभी तक के सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला है।
Motorola के इस सबसे थिन फोन को लेकर जो अन्य जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार इस फोन को AI फीचर्स से भी लैस किया जाने वाला है, इसके साथ साथ हों में आको एक उठा हुआ कैमरा मोड्यूल देखने को मिल सकता है। इस मोड्यूल में कंपनी कम से कम दो कैमरा को जगह दे सकती है।
अगर टीजर इमेज को देखा जाये तो इस इमेज में देखा जा सकता है कि Moto X70 Air को एक व्यक्ति ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ है, इसका मतलब है कि साइड से देखने पर फोन का स्लिम डिज़ाइन आपको नजर आने वाला है। इस फोन को यहाँ से देखने पर ऐसा लग रहा है कि यह 5.6mm से 5.8mm के बीच का हो सकता है। वहीँ अगर iPhone Air को देखा जाये तो यह भी 5.6mm का ही है। इसका यह भी मतलब है कि थिकनेस के मामले में इन दोनों ही फोन्स की आमने सामने की टक्कर होने वाली है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy S25 Edge को देखते हैं तो यह 5।8mm का है।
Motorola ने आधिकारिक तौर पर अपने Weibo Account पर इस फोन को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है कि इसे October महीने में चीन में लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि, रियल लॉन्च डेट को लेकर अभी भी जानकारी सामने नहीं आई है। चीन में लॉन्च के बाद इस फोन का ग्लोबल लॉन्च हो सकता है। इंडिया के बाजार के लिए ऐसा माना जा सकता है कि फोन को 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि, इसकी भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।
अगर प्राइस को देखते हैं तो ऐसा सामने आ रहा है या कयास ऐसे लगाए जा रहे है कि Motorola के इस बेहद पतले फोन को कंपनी इंडिया के बाजार में 60000 रुपये से 70000 रुपये के बीच के प्राइस में लॉन्च कर सकती है। हालाँकि, इसकी भी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले समय में मोटोरोला के इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर आ सकती है।
यह भी पढ़ें: Vivo V60e में होगा 200MP का जबड़ कैमरा, लॉन्च से पहले ही सामने आये मुख्य फीचर, देखें डिज़ाइन