ऑफिशियल लॉन्च से पहले Moto X4 का प्राइस लीक

Updated on 28-Jul-2017
HIGHLIGHTS

यूरोपियन मार्केट में 26,500 रुपए होगी कीमत

Moto X-सीरीजी के चौथे जेनेरेशन के Moto X4 स्मार्टफोन का सभी को काफी समय से इंतजार था. उम्मीद की जा रही थी कि इस हफ्ते की शुरुआत में Moto Z2 Force के साथ उसे लॉन्च किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. और अब ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही Moto X4 की कीमत पता चल गई.

टिप्सटर रोलैंड क्वांट के मुताबिक यूरोपियन मार्केट में Moto X4 EUR 350 (Rs. 26,500) प्राइस टैग के साथ लॉन्च होगा. क्वांट ने ट्वीट कर दावा किया है कि ये कीमत पूर्वी यूरोप के लिए होगी. हालांकि फोन की लीक प्राइस सिर्फ 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, इसका मतलब हो सकता है कि ये फोन सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में आए. गौरतलब है कि 2015 में भी Moto X Style के लॉन्चिंग के वक्त Moto X4 की कीमत की अफवाह उड़ रही थी. और अब प्राइस लीक होने के बाद ये साफ है कि तब भी इसकी कीमत का अंदाजा काफी हद तक सही लगाया गया था. यानि पहले भी कई बार Moto X4 के बारे में कई जानकारियां लीक हो चुकी है.

पहले लीक हुई इंफोर्मेशन के मुताबिक Moto X4 में एंड्रॉयड 7.1.1 Nougat होगा और इसका डिस्प्ले 5 इंच का होगा. बाद में ये भी कहा गया कि Moto X4 स्नैपड्रैगन 630 SoC के साथ 2 वेरिएंट 3GB RAM/ 16GB और 4GB RAM/ 32GB  में लॉन्च होगा. माना जा रहा है कि Moto X4 12MP डुअल कैमरा और 8MP सेंसर के साथा आएगा. एक और अफवाह आई कि ये डस्ट और स्पैल्श रेसिस्टेंस होगा और इसमें 3800mAh की बैटरी होगी.  

सोर्स 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :