एक नए लीक में हुआ Moto X4 का फाइनल डिज़ाइन लीक

Updated on 04-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Moto X4 स्मार्टफोन का एक नया लीक ऑनलाइन सामने आया है, जिससे इसके फाइनल डिज़ाइन के बारे में पता चलता है.

Motorola Moto X4 के डिज़ाइन के बारे में कई लीक्स और रेंडर्स आ चुके हैं. अब एक नया लीक देखा गया है जो Moto X4 स्मार्टफोन के फाइनल डिज़ाइन को कन्फर्म करता है. 

जाने-माने टिप्स्टर Evan Blass, ने सबसे पहले Moto X (2017) या Moto X4 के डिज़ाइन के बारे में बताया था, लेकिन अब उनका कहना है कि Moto X4 का डिज़ाइन उनके पिछले लीक से अलग है. Evan Blass ने आने वाले Moto X4 स्मार्टफोन के फाइनल डिज़ाइन की इमेज पोस्ट की है. 

यह लीक की गई इमेज एक प्रेजेंटेशन स्लाइड है, जिससे इस डिवाइस के कुछ पोर्शन और की-इनफार्मेशन का पता चलता है. यह स्मार्टफोन मेटल और 3D ग्लास बॉडी में आएगा. यह फोन डुअल-कैमरा सेटअप से लैस होगा और इसमें स्मार्ट कैमरा फीचर भी उपलब्ध होगा. इस लीक से यह भी खुलासा हुआ है कि यह AI इंटीग्रेशन, ओल्वेज़-ओन वोइस, टर्बो चार्जिंग और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा. 

कुछ की-स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए, यह स्मार्टफोन 5.2 इंच की फुल HD रेजोल्यूशन स्क्रीन के साथ आएगा. इस डिवाइस में फ्रंट-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा जो कुछ गेस्चर सपोर्ट के साथ होगा. जैसा कि हम Moto के अन्य डिवाइसेस Moto G5 और G5 Plus, Moto Z2 Play आदि में देख चुके हैं. 

हार्डवेयर के मामले में, Moto X4 ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर क्लोक्ड 2.2GHz द्वारा संचालित है, हालाँकि, एक रीसेंट लिस्ट के अनुसार, यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है और इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है. 

इस स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा. इसका डुअल कैमरा 12 और 8 मेगापिक्सल के सेंसर के कॉम्बिनेशन में आएगा तथा फ्रंट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. इसके अलावा, यह फोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और 3000mAh की बैटरी से लैस होगा. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :