हम सभी जानते हैं कि पिछले साल एंड्राइड Oreo को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया था। इसके अलावा अब मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोंस के लिए इस अपडेट को अपने एंड्राइड वन Moto X4 स्मार्टफोन पर एक स्टेबल अपडेट के तौर पर और एंड्राइड Oreo के 8.1 वर्जन को इस स्मार्टफोन के लिए शुरू कर दिया है। इस अपडेट स्मार्टफोन में एक एक OTA अपडेट के तौर पर लॉन्च किया गया है।
आपको बता दें कि एक Reddit पर किये गए पोस्ट के अनुसार, इस अपडेट का वर्जन नंबर OPW28.46-3 है, और यह एंड्राइड Oreo 8.0 में कुछ छोटे से बदलावों के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको मार्च का सिक्यूरिटी पैच भी मिल रहा है। इसके अलावा इसमें कुछ बदलाव जैसे पॉवर मेनू में बदलाव, इसके अलावा किसी वॉलपेपर में लाइट और डार्क थीम आदि भी शामिल हैं।
हालाँकि जैसा कि हम सभी जानते है कि इस स्मार्टफोन यानी Moto X4 को स्टैण्डर्ड वर्जन के साथ साथ एंड्राइड वन स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। लेकिन भारत में अभी तक महज इसका स्टैण्डर्ड वर्जन ही लॉन्च हुआ है। अब ऐसा लग रहा है कि इसके स्टैण्डर्ड वर्जन को भी जल्द ही यह अपडेट मिल सकता है। आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो भारत में भी इस स्मार्टफोन को यह अपडेट मिल जाएगा।
अगर हम इस स्मार्टफोन के बारे में आगे चर्चा करना शुरू करें तो आपको बता देते हैं कि यह स्मार्टफोन पिछले साल नवम्बर में भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत Rs. 20,999 थी। इसके बाद भारत में इसे 6GB रैम वाले वर्जन में भी लॉन्च किया गया था, और इसकी कीमत Rs. 24,999 है।