इसके बाद इसे एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो अपडेट दिया गया था. अब Motorola ने अपने यूजर्स के लिए अपडेट रोल आउट शुरु कर दिया है. आप तक अपडेट पहुंचने में समय लग सकता है. अाप मैनुअली भी अपने फोन में अपडेट चेक कर सकते है.
इसके लिए आपको Settings ->About Phone -> Software Update में जाना होगा और इस तरह आप मैनुअली अपने Moto X Style हैंडसेट में सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं.
इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी के साथ 5.7 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इसका रिजल्यूशन 1440×2560 है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा कोर प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ 16GB/32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज है. यह सिंगल नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस डिवाइस में NFC, GPS, ब्लूटूथ मौजूद है.