अभी हाल ही में Foldable स्मार्टफोंस की दुनिया में Samsung Galaxy Fold और Huawei Mate X स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा चुका है, इन स्मार्टफोंस को कुछ फ्लैगशिप स्पेक्स के साथ लॉन्च देखा जा सकता है. हालाँकि अब नई जानकारी सामने आ रही है कि Moto की ओर से भी जल्द ही उसका फ्लैगशिप Foldable Phone यानि Moto RAZR Foldable Phone लॉन्च किया जा सकता है. इस मोबाइल फोन को लेकर कई बात इंटरनेट पर जानकारी सामने आ चुकी है.
हालाँकि नई जानकारी इसके बहुत से स्पेक्स से पर्दा उठा रही है. आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को लेकर XDA डेवेलपर्स की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसके अनुसार, इस मोबाइल फोन को अपर मिड-रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. आइये जानते हैं कि आखिर इस स्मार्टफोन में इस लीक के आधार पर किस तरह के स्पेक्स होने वाले हैं.
Moto RAZR 2019 मोबाइल फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह मोबाइल फोन एक 2.2GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर होगा. इसके अलवा फोन में ऐसा भी माना जा रहा है कि दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट होने वाले हैं, जैसे इस मोबाइल फोन में आपको 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है, साथ ही इसके अलावा 6GB की रैम के साथ आपको इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 2730mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है. हालाँकि अभी तक कैमरा आदि के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
इसके अलवा मोबाइल फोन को लेकर ऐसा भी सामने आ रहा है कि यह मोबाइल फोन एक क्लैमशेल फोन होने वाला है. इसमें आपको एक हिन्ज के साथ फोल्ड होने वाली डिस्प्ले मिलने वाली है. यह डिस्प्ले एक OLED पैनल होने वाला है, और इसमें आपको एक 6.2-इंच की स्क्रीन मिल सकती है. इस मोबाइल फोन कि लीक के अनुसार, वाइट, ब्लैक और गोल्ड रंगों में लिया जा सकता है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
WhatsApp पर ऐसे हाइड करें लास्ट सीन
YouTube स्टोरीज़ के लिए गूगल जारी कर रहा है AR इफेक्ट्स