30 हजार रुपये भी ज्यादा घट गई इस मुड़ने वाले फोन की कीमत, नया प्राइस देखते ही खरीदने दौड़ेंगे

Updated on 06-Jan-2026

अगर आप एक प्रीमियम, फोल्डेबल और अलग पहचान वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Motorola Razr 60 Ultra एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आता है. इस समय अमेजन इंडिया पर यह स्मार्टफोन आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध है. 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की लिस्टेड कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, फोन का यह वेरिएंट 1 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, यानी 20 हज़ार रुपये की छूट सीधी-सीधी मिल ही रही है. इसके अलावा बैंक और अन्य ऑफर्स लगाकर आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

Moto Razr 60 Ultra डिस्काउंट ऑफर्स

बैंक ऑफर के तहत इस फोन पर 10,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. इसके अलावा, ग्राहकों को 2,999 रुपये तक का कैशबैक लाभ भी मिल सकता है. एक्सचेंज डील की बात करें तो पुराने फोन के बदले Motorola Razr 60 Ultra पर 44,300 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है. हालांकि, एक्सचेंज से मिलने वाली रकम पुराने डिवाइस की स्थिति, ब्रांड और अमेजन की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करती है.

Moto Razr 60 Ultra स्पेक्स

Motorola Razr 60 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.96 इंच का FlexView 1.5K pOLED LTPO प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन के बाहर की तरफ 4 इंच का QuickView pOLED LTPO सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें भी 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Gorilla Glass Ceramic का इस्तेमाल किया गया है.

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR4x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. प्रोसेसिंग की जिम्मेदारी Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट संभालता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

पावर के लिए Motorola Razr 60 Ultra में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

यह भी पढ़ें: 1200GB डेटा वाला Jio का सबसे तोड़ू प्लान, 2 साल तक Amazon Prime और ढेरों OTT फ्री, गजब के हैं बाक़ी बेनिफिट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :