आज मोटो M की कुछ नई कथित तस्वीरें सामने आई हैं, इस तस्वीरों के साथ इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. इन तस्वीरों को देखने से तो यही लगता है कि इस फोन को मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ पेश किया जायेगा और एक कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा. यह तस्वीरें TENAA की तस्वीरों से मेल खाती हैं, इस वजह से इस नए लीक पर भरोसा किया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इससे पहले सामने आई जानकारी में दावा किया गया था कि मोटो M क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एड्रेनो 506 GPU से लैस होगा. जबकि इसके हालिया बेंचमार्क लीक के अनुसार इसमें मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर मौजूद होगा. अभी हाल ही में पेश किए गए यू यूनिकॉर्न और मिज़ू M3 नोट में भी ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.
मोटो M दो वेरियंट में पेश हो सकता हिया- एक चीन स्पेसिफिक वेरियंट जिसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मौजूद हो सकती है, जो इस महीने के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है. वहीँ दूसरा वेरियंट 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज के साथ पेश होगा, जिसे दूसरे देशों में सेल किया जायेगा. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. साथ ही कुछ दूसरे लीक्स में बताया गया है कि इसमें 3000mAh या 5100mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है.
मोटो M में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. अगर इसकी बनावट के बारे में बात करें तो इस फ़ोन के किनारों को कर्वड किया गया है, जिससे इस पकड़ना आसान हो जाता है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध