मोटो M की तस्वीर लीक, 5100mAh की बैटरी से हो सकता है लैस

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

इस इमेज को देखने से लगता है कि इस फ़ोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.

अपने E, G और Z सीरीज को लॉन्च करने के बाद अब मोटो जल्द ही अपने एक नई सीरीज बाज़ार में पेश कर सकती है. इस नई सीरीज का नाम M हो सकता है. इस नई तस्वीर को TechDroider ने लीक किया है. इस नई तस्वीर में इस फ़ोन को अच्छे से देखा जा सकता है. इस तस्वीर को देखने से लगता है कि इस फ़ोन में मेटल बॉडी मौजूद होगी. इस फ़ोन में दो ऐन्टेना बैंड्स भी मौजूद हैं, एक को टॉप में दिया गया है और दूसरे को बॉटम भी दिया गया है. इस फोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

Theandroidsoul.com, ने इस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन शीट के उसके पास होने का दावा किया है. इस इमेज के अनुसार, यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 5100mAh की बैटरी से लैस होगा. चीन में इस फ़ोन का 4GB रैम और  64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरियंट पेश हो सकता है, जबकि दूसरे देशों में इसका 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट पेश होने की उम्मीद है. इससे पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले और 16MP/8MP कैमरा मौजूद हो सकता है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :