मोटोरोला ने अभी हाल ही में ट्विटर पर मौजूद अपने मोटो इंडिया के अकाउंट के जरिये एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक मोटो फ़ोन नज़र आ रहा है, साथ ही इस तस्वीर के उपर लिखा गया है, “कमिंग सून”.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
मोटो M को चीन में अभी तीन हफ्ते पहले ही पेश किया गया है और अब मोटो इंडिया के इस ट्वीट से भी लगता है कि यह स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द ही भारत में पेश होने वाला है. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस के कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि, आखिर भारत में इसकी कीमत कितनी होगी. चीन में इस डिवाइस को 2000 yuan में पेश किया गया था. उम्मीद है कि भारत में इस डिवाइस की कीमत Rs. 20,000 होगी.
मोटो M के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की 1080p AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ P15 चिपसेट से लैस है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है जो माली T860MP2 GPU के साथ दी गई है. फ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, स्टोरेज को 128GB तक माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश एक साथ दिया गया है, साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी फ़ोन में मौजूद है. यह 3,050mAh की बैटरी से लैस है और इसमें USB-C पोर्ट भी मौजूद है.
इसे भी देखें: Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
इसे भी देखें: नेक्सस सैलफिश के स्पेक्स GFXBench पर आये सामने