Moto G9 को ग्लोबल मार्केट में Moto G9 Play के नाम से लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में Moto G9 जैसे समान स्पेक्स मिलेंगे। Moto G9 Play एक किफायती मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन में HD प्लस रेज़ोल्यूशन की स्क्रीन, ट्रिपल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Moto G9 Play में 6.5 इंच की Max Vision LCD स्क्रीन दी गई है जो HD Plus रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिवाइस के टॉप पर एक छोटा नौच दिया गया है। नौच में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हा जो सेल्फी या विडियो कॉल के काम आएगा। फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो एक स्कवेयर कैमरा मॉड्यूल में रखा गया है।
इन तीन कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा रखा गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है और यह क्वाड पिक्सल तकनीक का उपयोग करता है। इसे 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर के साथ पेयर किया गया है और साथ ही एक LED फ्लैश भी रखी गई है। मोटोरोला ने इस फोन के कैमरा में नाइट विजन मोड, हाई-रेज़ोल्यूशन ज़ूम, HDR, AR स्टिकर्स, फेस ब्युटी आदि मोड को रखा है।
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं। अब बात करें सुरक्षा की तो डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर और फेस अनलॉक फीचर मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए NFC, 4G LTE, ब्लुटूथ 5.0, Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz) विकल्प शामिल हैं। इसके अलावा, फोन 3.5mm के हैडफोन जैक से लैस है और एंडरोइड 10 OS पर काम करता है। फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिसके बारे में कंपनी का कहना ही कि ये दो दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगी। डिवाइस में 20W TurboPower सपोर्ट दिया गया है जो चार्जिंग स्पीड को और तेज़ करेगा।
Moto G9 Play को यूरोप में मोटोरोला की वैबसाइट पर देखा गया है और इसकी कीमत €169 से शुरू है। UK में इसकी कीमत £159 रखी गई है। भारत में फोन को Rs 11,499 में लॉन्च किया गया था। भारत और यूरोप में फोन फॉरेस्ट ग्रीन और सफायर ब्लू रंगों में आता है लेकिन अन्य बाज़ारों में फोन को पिंक फिनिश वर्जन में भी पेश किया जा सकता है।
नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!