Motorola की ओर से अभी हाल ही में उसकी Moto G7 लाइनअप को ब्राज़ील के बाजार में लॉन्च किया गया था। हालाँकि Moto G7 Power को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। हालाँकि अब ऐसे टीज़र आना शुरू हो गए हैं कि भारत में जल्द ही Moto G7 मोबाइल फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। Motorola ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह टीज़ करना शुरू कर दिया है कि जल्द ही भारत में Moto G7 भी आने वाला है। हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी डेट सामने नहीं आई है।
अगर हम ब्राज़ील की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Moto G7 की शुरूआती कीमत यहाँ 299 डॉलर यानी लगभग Rs 21,300 के आसपास है। हालाँकि जो इस बारे में नहीं जानते हैं उनको बता देते हैं कि Moto G7 सीरीज में चार स्मार्टफोंस Moto G7 Power, Moto G7 Plus, Moto G7 और Moto G7 Play आते हैं। Motorola Moto G7 Power मोबाइल फोन को भारत में Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया जा चुका है। हालाँकि अब ऐसा सामने आ रहा है कि भारत में Moto G7 मोबाइल फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है।
https://twitter.com/motorolaindia/status/1107899791953010688?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम Moto G7 मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को एक 6.24-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट मौजूद है। इसके अलावा इसमें आपको 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि मोटोरोला का यह फोन एक 3000mAh क्षमता की बैटरी के साथ आता है।
अगर हम कैमरा की बात करें तो आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह एक 12MP और 5MP का कैमरा कॉम्बो है। इसके अलावा फोन एम् आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही आपको अंत में बता दें कि इस मोबाइल फोन को ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर
Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स