भले ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला Mobile World Congress launch (MWC) 2019 के दौरान अपने आने वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है लेकिन फ़ोन्स को लेकर लीक्स और रेंडर्स का दौर अभी भी जारी है। हाल ही में Moto G7 सीरीज़ को लेकर रेंडर और कीमत का खुलासा हुआ है। Moto G7, Moto G7 Power, Moto G7 Play और Moto G7 Plus के डिज़ाइन और कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है।
इसके साथ ही Moto G7 Power की बिक्री ब्राज़ील मार्केट में शुरू होने की खबर भी सामने आयी है। इससे इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत सार्वजनिक हो गए हैं। एक टिप्सटर Ishan Agarwal ने MySmartPrice के साथ साझेदारी में Moto G7 सीरीज़ के रेंडर्स लीक किए हैं। इसके साथ ही इन फ़ोन्स की कीमत का भी खुलासा किया है।
कीमत की बात करें तो Moto G7 Play का दाम 149 यूरो यानी करीब 12,100 रुपये बताया जा रहा है। यह इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन होगा। वहीं Moto G7 Plus, इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन होगा। यह फ़ोन गोल्ड और ब्लू रंग में आ सकता है। Moto G7 Power की कीमत 209 यूरो यानी करीब 16,900 रुपये में आ सकता है जिसमें ब्लैक और पर्पल कलर वेरिएंट मौजूद हो सकता है। वहीँ Moto G7 को ब्लैक और व्हाइट रंग में लाए जाने की उम्मीद है। Moto G7 Plus को लाल और ब्लू रंग में पेश किया जा सकता है और इन दोनों ही वेरिएंट की कीमत का पता नहीं चल पाया है।
Moto G7 और Moto G7 Plus वाटरड्रॉप नॉच से लैस हो सकते हैं। फ़ोन में डिस्प्ले के निचले किनारे पर मोटोरोला की ब्रांडिंग होगी। इसके साथ ही रेंडर्स के मुताबिक पिछले हिस्से पर इन स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप हो सकता है। इसके साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्लॉसी बैकपैनलकी उम्मीद है। Moto G7 Power और G7 Play ज़्यादा चौड़े नॉच के साथ आ सकते हैं। इन फोन में भी डिस्प्ले के निचले हिस्से पर मोटोरोला की ब्रांडिंग होगी। ये दोनों फोन सिंगल कैमरा सेट-अप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उपलब्ध हो सकते हैं।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक Moto G7 और Moto G7 Plus में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर हो सकता है। Moto G7 Play हैंडसेट स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और Moto G7 Power स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है।