ऐसा सामने आ रहा है कि Moto G7 सीरीज ब्राज़ील में 7 फरवरी को लॉन्च की जा सकती है, हालाँकि इस डिवाइस के बारे में तो लगभग सब कुछ ही सामने आ चुका है इसके कारण शायद ही इस इवेंट में आपके लिए कोई ज्यादा सरप्राइज बचे।
ऐसा सामने आ रहा है कि Moto G7 सीरीज ब्राज़ील में 7 फरवरी को लॉन्च की जा सकती है, हालाँकि इस डिवाइस के बारे में तो लगभग सब कुछ ही सामने आ चुका है इसके कारण शायद ही इस इवेंट में आपके लिए कोई ज्यादा सरप्राइज बचे। अगर हम प्रेस रेंडर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Moto G7 लाइन कुछ समय पहले ही लीक हो गई है। इसके अलावा अब अचानक ही सही लेकिन मोटोरोला की ओर से इसं लाइन की सभी स्पेसिफिकेशन ब्राज़ील की वेबसाइट पर लीक हो गई हैं।
अगर हम इस अचानक ही सामने आई लिस्टिंग की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि ऐसा सामने आ रहा है कि Moto G7 मोबाइल फोन में आपको एक 6.24-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, और इसमें आपको टियर ड्राप नौच भी मिलने वाला है। इसके अलावा बेजल्स को भी सभी ओर से हटाया गया है। ऐसा भी सामने आ रहा है और लिस्टिंग ऐसा कहती है कि मोबाइल फोन के बॉटम में आपको USB-C कनेक्टिविटी के साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक भी देखने को मिल सकता है।
हालाँकि इसके अलावा Moto G7 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 प्रोसेसर मिलने वाला है, इसके अलावा आपको इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाली है। साथ ही मोबाइल फोन 3,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस होने वाला है। अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप यानी 12MP+5MP का रियर कैमरा मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है।