Motorola आज ब्राज़ील में होने वाले अपने इवेंट में अपनी Moto G7 सीरीज़ स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकता है। Moto G7 सीरीज़ में चार फोंस Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play, और Moto G7 Power शामिल होंगे। इन चारों मॉडल्स को ही आज लॉन्च किया जा सकता है। यह इवेंट ब्राज़ील के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10 बजे ((5.30pm IST) शुरू होगा और यूज़र्स मोटोरोला के सोशल चैनल्स के ज़रिए लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। Moto G7 सीरीज़ को स्टॉक एंड्राइड पाई पर लॉन्च किया जा सकता है और संभावना है कि Moto G7 Plus इन फोंस में सबसे प्रीमियम मॉडल होगा।
Moto G7 सीरीज़ को कई बार रुमर्स और लीक्स में देखा जा चुका है। Moto G7 और Moto G7 Plus को डुअल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नौच और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया जाना है। उम्मीद की जा रही है कि Moto G7 Play और Moto G7 Power को बड़े नौच वाली डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा और एक रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जाएगा।
रुमर्ड कीमतों की मानें तो Moto G7 को यूरोपीय बाज़ार में EUR 300 (लगभग Rs. 24,400) की कीमत में सेल किया जाएगा, जबकि Moto G7 Plus की कीमत EUR 360 (लगभग Rs. 29,300) रह सकती है। कहा जा रहा है कि Moto G7 Play स्मार्टफोन को EUR 149 (लगभग Rs. 12,100) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा और Moto G7 Power की कीमत EUR 209 (लगभग Rs. 17,000) रहेगी।
हाल ही में सामने आए लीक के अनुसार, Moto G7 स्मार्टफोन में 6.24 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2270 पिक्सल होगा। यह डिवाइस ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 SoC से लैस होगा और इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज तथा 3,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस में 12+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा पेश किया जा सकता है। और डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जाएगा। फोन में USB टाइप-C पोर्ट, 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद होगा।
Moto G7 Power को 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1520 पिक्सल होगा। डिवाइस में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 को 3GB रैम के साथ पेयर किया जा सकता है। इस डिवाइस के नाम से ही इशारा मिलता है कि फोन बड़ी बैटरी के साथ आने वाला है और लीक से भी जानकारी मिली है कि डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस के साथ टर्बो चार्जर भी एड किया जा रहा है जो कि क्विक चार्जिंग के काम आएगा। स्मार्टफोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा और डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। Moto G7 Power भी एंड्राइड 9 पाई पर काम करेगा और इसका वज़न 193 ग्राम होगा।
Moto G7 Play में 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1512 पिक्सल होगा और यह HD+ डिस्प्ले होगी। यह फोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 SoC से लैस होगा। इसके बेस मॉडल को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Moto G7 Play में 3,000mAh की बैटरी, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा और यह डिवाइस भी एंड्राइड 9 पाई पर काम करेगा।
Moto G7 Plus में 6.24 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC से लैस होगा और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा तथा दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दिया जाएगा। दोनों ही वैरिएंट्स में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया जाएगा जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सके। कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक पर 16+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया जाएगा और डिवाइस के फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। Moto G7 में 3,000mAh की बैटरी दी जाएगी और डिवाइस 27W टर्बोपॉवर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को भी शामिल किया जा सकता है।