Moto G7 सीरीज़ में चार फोंस को लॉन्च किया जाना है और नए लीक के अनुसार Moto G7 Plus 27W टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
खास बातें
Moto G7 Plus 27W टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग करेगा सपोर्ट
16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आएगा
डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर ड्रॉप नौच मौजूद होगा
पिछले हफ्ते Moto G7 सीरीज़ के सभी फोंस कि कई डिटेल्स लीक हुई थीं। लेकिन फिर भी डिवाइसेज़ के बारे में कुछ ज़्यादा जाकारी नहीं मिली थी लेकिन अब Moto G7 Plus के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पता चलता है कि फोन 27W टर्बोपॉवर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। पिछली जनरेशन के मोटोरोला फोंस टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ आए थे।
हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि Moto G7 सीरीज़ के सभी फोंस Moto G7 Plus की तरह टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे या नहीं। इसके अलावा, Moto G7 Plus अपने 16 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट शामिल किए जाने की उम्मीद है। ब्राज़ील की एक टेक वेबसाइट Tudocelular की रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला बॉक्स में प्रोटेक्टिव कवर, USB-C से USB-C केबल चार्जर भी ऑफर करेगा।
पिछले हफ्ते, Motorola G7 सीरीज़ की कीमत और प्रेस रेंडर लीक हुए थे और मोटोरोला ब्राज़ील की वेबसाइट पर एक्सीडेंटली ये फोंस लिस्टेड किए गए थे। लीक के अनुसार, Moto G7 6.24 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसके टॉप पर वॉटर ड्रॉप नौच मौजूद होगा। Moto G7 मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस होगा, यही प्रोसेसर Moto G7 Play और Moto G7 Power स्मार्टफोंस में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। Plus मॉडल को स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ पेश किया जा सकता है।
Moto G7 को 4GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। G7 Plus को 4GB रैम (बेस) के साथ देखा गया है, वहीं Moto G7 Play और Moto G7 Power को क्रमश: 2GB रैम (बेस) और 3GB रैम के साथ देखा गया है। Motorola अपनी G7 सीरीज़ में चार फोंस लॉन्च करेगा। चारों फोंस को अलग-अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किए जाने की उम्मीद है।