जहां मोटोरोला मोटो जी7 मोबाइल फोन को लेकर कई बार लीक और रुमर्स सामने आ चुके हैं, वहां हम यह भी जानते हैं कि यह मोबाइल फोन एक फुल-स्क्रीन डिस्प्ले जो वाटरड्रॉप नौच से लैस हो सकती है, और अन्य कई बढ़िया फीचर्स से लैस हो सकता है।
अभी कुछ ही दिनों पहले Motorola ने अपने Moto One Power मोबाइल फोन को लॉन्च किया था, आज इस डिवाइस को पहली बार सेल के लिए भी फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध कराया गया था। यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। अब ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी अपने Moto G6 की पीढ़ी के नए स्मार्टफोन यानी Moto G7 पर काम कर रही है। इस डिवाइस को लेकर कई बार लीक सामने आये हैं, हालाँकि एक नया लीक इस डिवाइस को लेकर एक बार फिर से सामने आया है।
अगर हम एक लीक की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Moto G7 मोबाइल फोन को एक 6.4-इंच की FHD+ डिस्प्ले और वाटरड्राप नौच के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है, हालाँकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि आखिर इसमें चिपसेट कौन सा होना है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि यह मोबाइल फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक 256GB माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दी गई है, इसका मतलब है कि आप इसकी स्टोरेज को इतना बढ़ा सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी इसका एक 3GB रैम मॉडल भी बाजार में लाये।
आपको बता दें कि इसे लेकर पहले भी एक लीक सामने आया है, जो इसमें नौच होने की बात को कह रहा था। जैसा कि आप इस लीक तस्वीर में देख सकते हैं कि इसमें यानी Moto G7 स्मार्टफोन में थिन बेजल्स साइड्स और बॉटम में होने वाले हैं। इसके अलावा ऐसा भी देखा जा सकता है कि फिंगरप्रिंट सेंसर को भी बैक पर ले जाया जा सकता है।
अभी के लिए यह सामने नहीं आया है कि आखिर Moto G7 को कब तक लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि Moto G6 Plus की तरह ही Moto G7 में भी आपको हायर-एंड स्पेसिफिकेशन मिल सकती है। हालाँकि इस समय कुछ भी सामने नहीं आया है। अभी सब खबरों को एक लीक की तरह ही देखा जा सकता है। लेकिन ऐसा भी कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ हफ़्तों में इस डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है।