मोटोरोला एक बार फिर से स्मार्टफोन बाज़ार में कदम जमाने की कोशिश कर रहा है। इस साल मोटोरोला G7 सीरीज़ के फोंस को लॉन्च करने से पहले मोटोरोला अपने पिछले साल लॉन्च हुए Moto G6 Plus स्मार्टफोन के लिए नए अपडेट लाने के लिए तैयार है। मोटोरोला भारत में अपने Moto G6 Plus यूज़र्स के लिए एंड्राइड 9 पाई का अपडेट लाने के लिए तैयार है। मोटोरोला ने कम्पनी की वेबसाइट पर एंड्राइड पाई का अधिकारिक चेंजलोग साझा किया है। लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि भारत में Moto G6 Plus यूज़र्स को बहुत जल्द नया OS अपडेट मिलेगा। चेंजलोग को देख कर कह सकते हैं कि Android 9 Pie अपडेट में Moto G6 Plus यूज़र्स को नया नेविगेशन जेस्चर सपोर्ट मिलेगा जिसके ज़रिए ऐप्स और होम स्क्रीन के बीच केवल स्वाइप कर के स्विच किया जा सकता है।
Moto G6 Plus में आने वाले अन्य फीचर्स में एडाप्टिव बैटरी, ब्राइटनेस, ऐप एक्शंस, इम्प्रूव सिक्योरिटी फीचर्स, डिजिटल वेलबींग, नया एक्सेसिबिलिटी मेन्यू, स्क्रीनशॉट शोर्टकट और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं। Android 9 Pie अपडेट दिसम्बर 2018 के एंड्राइड सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा।
Moto G6 Plus को भारत में सितम्बर महीने में एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्च किया गया था। अब मोटोरोला की वेबसाइट पर लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G6 Plus को जल्द ही एंड्राइड 9 पाई अपडेट प्राप्त होगा। चेंजलोग को सबसे पहले Reddit पर देखा गया था, जिससे पता चला था कि नए OS अपडेट के साथ दिसम्बर एंड्राइड सिक्योरिटी पैच भी जारी किया जाएगा।
अपने Moto G6 Plus स्मार्टफोन में एंड्राइड 9 पाई अपडेट चेक करने के लिए सेटिंग्स मेन्यु में जाकर सिस्टम विकल्प पर टैप करें और सिस्टम अपडेट विकल्प पर टैप कर के इसे रिफ्रेश करें, अगर अपडेट वहां दिखाई देता है तो उसे डाउनलोड कर लें, अन्यथा कुछ समय इंतज़ार करें। अपडेट को डाउनलोड और इंस्टाल करने से पहले डाटा का बैकअप लें और और फोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज कर लें। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि Moto G6 और Moto G6 Play को कब एंड्राइड 9 पाई पर अपग्रेड किया जाएगा।
Moto G6 Plus कम्पनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसे एंड्राइड पाई का अपडेट दिया जाएगा। मोटोरोला इससे पहले अपने एंड्राइड वन स्मार्टफोन Motorola One Power के लिए एंड्राइड पाई अपडेट जारी कर चुका है।