लम्बे इंतज़ार के बाद मोटोरोला ने अपने Moto G6 Plus स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में ब्राज़ील में लॉन्च किया गया था। Moto G6 Plus को भारत में 22,499 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह स्मार्टफोन आज से ही ऑनलाइन, ऑफलाइन और मोटो हब्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दिया जाए तो Moto G6 Plus में 5.99 इंच की FHD+ डिस्प्ले मौजूद है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC द्वारा संचालित जो 2.2 GHz स्पीड पर क्लोक्ड है और स्मार्टफोन में 6GB रैम तथा 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो डिवाइस के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो लो लाइट मोड के साथ आता है। फ्रंट कैमरा में ग्रुप सेल्फी मोड, ब्यूटीफिकेशन मोड, मैन्युअल मोड और फेस फिल्टर्स को शामिल किया गया है।
डिवाइस में 3,200mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस के साथ टर्बो चार्जर दिया गया है और सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। moto g6 plus को भी मोटोरोला के अन्य डिवाइसेज की तरह नेनो कोटिंग दी गई है जो इसे पानी की छींटों से इसे बचाती हैं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में डुअल-सिम्म कार्ड स्लॉट्स, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड ओरियो पर काम करता है।