Motorola अपने अभी लॉन्च हुए Moto G5 और Moto G5 Plus स्मार्टफोन के स्पेशल वर्जन पर काम कर रहा है. दोनों ही स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में ऑनलाइन पता चल है.
टिप्स्टर Roland Quandt के एक ट्वीट के अनुसार, Moto G5S की कीमत EUR 300 (लगभग. Rs 22,576) और Moto G5S Plus की कीमत EUR 330 (लगभग Rs 24,834) तक रह सकती है.
ऐसा लग रहा है कि Moto G5S Plus की कीमत भारत में कम रह सकती हैं. Andri Yatim एक टिप्स्टर के अनुसार फ़ोन की कीमत Rs 18,999 से Rs 19,999 तक रह सकती है और यह फ़ोन 3068mAh की बैटरी के साथ आएगा.
पिछली कुछ अफवाहों में Moto G5S Plus की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई थीं जिनसे कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चलता है. इस स्मार्टफोन को Sanders कोड नाम दिया गया है और यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे बढ़ाया जा सकता है.
इसी बीच, एक जाने माने तिप्स्टर Evan Blass ने Moto G5S Plus के कुछ नए डिज़ाइंस का खुलासा किया, अब यह डिवाइस फुल एल्युमीनियम बॉडी से बना होगा पिछले Moto G5 Plus के टॉप और बॉटम में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया था. नए आने वाले स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सेल के रेसोल्यूशन के साथ उपलब्ध होगी.
Blass ने यह भी खुलासा किया कि इसके बेक पर डुअल कैमरा सेटअप होगा, जो दो 13 मेगापिक्सेल सेंसर के कॉम्बिनेशन के साथ होगा, जिसमें से एक RGB और एक मोनोक्रोम कैप्चर करेगा. इसका डुअल रियर कैमरा बोकेह, बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट और ब्लैक और वहिल फ़िल्टरिंग के साथ उपलब्ध है.