Motorola ने अपने जानी पहचानी बजट स्मार्टफोन लाइनअप को और भी मजबूत करते हुए दो नए 5G डिवाइस Moto G57 और Moto G57 Power को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं, जो कम बजट में भरोसेमंद परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी वाला फोन खरीदना चाहते हैं। इस नए लॉन्च के साथ Motorola एक बार फिर बजट सेगमेंट में दमदार एंट्री ले चुका है।
दोनों स्मार्टफोन्स Qualcomm के Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें 6.72 इंच का Full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्शन मिली है। परफॉर्मेंस की बात करें तो ये फोन दिनभर के सामान्य इस्तेमाल जैसे सोशल मीडिया, स्ट्रीमिंग, मल्टीटास्किंग और हल्के गेमिंग में बढ़िया परफॉर्म करते हैं।
Moto G57 Power Android 16 पर चलता है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट (Nano + eSIM) दिया गया है। यह 8GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे RAM Boost 4.0 फीचर की मदद से वर्चुअल तौर पर 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, A-GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou जैसे ऑप्शंस मौजूद हैं। साथ ही, इसमें USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।
कैमरा को देखते हैं तो Motorola ने इस ओर बड़ा अपग्रेड किया है। Moto G57 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का Sony LYT-600 सेंसर शामिल है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक लाइट सेंसर दिया गया है जो बेहतर कलर एक्यूरेसी और डेप्थ डिटेक्शन में मदद करता है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेस्ट कहा जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो Moto G57 Power में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 60 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड Moto G57 में 5,200mAh बैटरी दी गई है जो 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। दोनों नहीं फोन्स में MIL-STD-810H6 मिलिट्री ग्रेड स्टैंडर्ड के साथ IP64 रेटिंग मिलती है, जो फोन को मजबूत बनाने के साथ साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी बनाती है।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Moto G57 Power की ग्लोबल बाजार में कीमत EUR 279 (लगभग 28,000 रुपये) रखी गई है, जबकि स्टैंडर्ड Moto G57 की कीमत EUR 249 (लगभग 25,000 रुपये) के आसपास है। स्टैंडर्ड वर्जन फिलहाल मिडल ईस्ट मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है, जबकि Power वर्जन आने वाले हफ्तों में अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत हुई बेहद कम.. सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका