मोटोरोला ने यूरोप में Moto G62 और Moto G42 नाम के दो नए स्टॉक-एंड्रॉइड फोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अभी तक इन फोन्स की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन दोनों फोन जल्द ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में भी पेश किए जा सकते हैं। इनमें Moto G42 भारत में भी उपलब्ध होगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर काम करेगा। इसके अलावा यह एक 4G फोन है। इस बीच, Moto G62 एक 5G फोन है जो स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: भारत में इस समय लॉन्च होगा OnePlus Nord 2T, अब तक मिली है ये जानकारी
मोटोरोला ने इस फोन में ब्लू लाइट फिल्टर के साथ 6.4 इंच का FHD+ OLED पैनल दिया है। डिवाइस से साउन्ड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मौजूद है। फोन के अंदर आपको स्नैपड्रैगन 680 के साथ 4GB रैम, 128GB स्टोरेज और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है।
फोन में MyUX स्किन, 50+8+2MP ट्रिपल, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, वाईफाई एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी-सी 2.0 पोर्ट के साथ एंड्रॉइड 12 सॉफ्टवेयर भी पैक किया गया है।
मोटोरोला ने अभी तक कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन भारतीय बाजार के लिए G42 की घोषणा कर दी गई है, यानि फोन को इंडिया के मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। यह आने वाले हफ्तों में देश में स्टोर्स में दस्तक देगा।
यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 680 और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto G42, जानें कीमत, स्पेक्स की जानकारी…