Motorola Moto G32 को भारत में 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। कीमत के आधार पर यह स्मार्टफोन बढ़िया डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी परफॉरमेंस ऑफर करता है। इस समय फ्लिपकार्ट पर इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर तगड़ा ऑफर चल रहा है। आइए देखते हैं इस डील में Moto G32 को सबसे सस्ते में कैसे खरीदा जा सकता है।
Moto G32 के 6GB + 128GB वेरिएंट की असली कीमत फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुपए है। हालांकि, अभी प्लेटफॉर्म पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर के तहत हैंडसेट को 36% (Rs 7000) कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस छूट के बाद यह डिवाइस केवल 11,999 रुपए में मिल मिल रहा है। यहाँ से खरीदें
फ्लैट डिस्काउंट के अलावा अगर आप Moto G32 को खरीदने के लिए अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 10,800 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है जिसके बाद फोन की कीमत घटकर मात्र 1,199 रुपए रह जाएगी। लेकिन याद रखें कि इस ऑफर के लिए आपको एक अच्छी कंडीशन वाले पुराने फोन की जरूरत होगी।
बैंक ऑफर के तहत आपको Moto G32 के लिए IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपए तक की 10% छूट मिलेगी। दूसरी ओर PNB क्रेडिट कार्ड पर भी 1500 रुपए तक का 12% इन्सटेन्ट डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक मिल रहा है।
फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है।