मोटोरोला ने मंगलवार को भारत में Moto G06 Power स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी की G सीरीज में नया एडिशन है. इसमें 7000mAh की दमदार बैटरी, MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी ने फोन को तीन Pantone सर्टिफाइड कलर ऑप्शन्स में पेश किया है. इसमें Pantone Laurel Oak, Pantone Tendril और Pantone Tapestry शामिल हैं जो वेगन लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ आते हैं.
भारत में मोटो G06 पावर की शुरुआती कीमत ₹7,499 रखी गई है, जो इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. यह डिवाइस Flipkart, Motorola India वेबसाइट, और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि इसका ग्लोबल वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पहले IFA 2025 में लॉन्च हुआ था.
यह डुअल-सिम स्मार्टफोन Android 15 (Hello UI) पर चलता है और इसमें 6.88-इंच का HD+ (720×1640 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 395ppi पिक्सल डेंसिटी और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मौजूद है.
फोन में MediaTek Helio G81 Extreme SoC प्रोसेसर है, जिसे 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज को 1TB तक microSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP रियर कैमरा (f/1.8 aperture) और 8MP फ्रंट कैमरा (f/2.0) दिया गया है. कंपनी का दावा है कि फोन का कैमरा लो-लाइट फोटोग्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन करता है. फोन में Google Gemini AI असिस्टेंट का सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स वॉइस कमांड्स और स्मार्ट टास्क्स आसानी से कर सकते हैं.
मोटो G06 पावर की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh बैटरी है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 65 घंटे तक प्लेबैक टाइम दे सकती है. चार्जिंग के लिए बॉक्स में 20W चार्जर शामिल है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 6.0, GPS, Glonass, Galileo, QZSS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. फोन में स्टीरियो स्पीकर्स विद Dolby Atmos, IP64 डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस, और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हैं. वजन की बात करें तो यह फोन 220 ग्राम का है, जो इसकी बड़ी बैटरी के बावजूद काफी संतुलित लगता है.