मोटोरोला 7000mAh बैटरी के साथ जल्द ला रहा नया सस्ता फोन, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

Updated on 03-Oct-2025

मोटोरोला भारत में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto G06 Power को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक टीज़र साझा किया है, जिसमें खासतौर पर “Power” शब्द पर जोर दिया गया है। यह हिंट साफ तौर पर इस ओर इशारा करता है कि भारतीय बाज़ार में जल्द ही Moto G06 Power पेश होने वाला है। हालांकि, आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।

Moto G06 Power इंडिया लॉन्च टीज़

टीज़र में फोन का नाम सीधे तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन “Power” ब्रांडिंग पहले से ही मोटोरोला की बैटरी-केंद्रित स्मार्टफोन सीरीज़ से जुड़ी रही है। ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि यही मॉडल (G06 Power) भारतीय बाज़ार में आने वाला है।

यूरोप में Moto G06 Power को Pantone Laurel Oak और Pantone Tapestry कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत €129.99 (करीब 13,400 रुपए) रखी गई है। भारतीय मार्केट में कंपनी इसे लगभग 12,000 रुपए से कम कीमत पर पेश कर सकती है, जैसा कि मोटोरोला अपने पिछले प्राइसिंग पैटर्न में करती आई है।

डिस्प्ले और बिल्ड

यूरोप में लॉन्च के आधार पर फोन की खासियतें पहले से सामने आ चुकी हैं। इसमें 6.88-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस कीमत पर 120Hz स्क्रीन इसे एंट्री-लेवल सेगमेंट में खास बनाती है। फोन को IP64 रेटिंग भी मिली है, यानी यह हल्के पानी के छींटों और थोड़ी धूल से सुरक्षित रहेगा।

हार्डवेयर

Moto G06 Power में मीडियाटेक हीलिओ G81 अल्ट्रा चिपसेट मिलता है। इसके साथ 4GB और 8GB रैम वेरिएंट पेश किए गए हैं, जिनकी स्टोरेज क्षमता 256GB तक जाती है। अब देखना यह है कि भारत में कंपनी सभी वेरिएंट लाती है या फिर सीमित विकल्प उपलब्ध कराती है।

बैटरी है सबसे बड़ी खासियत

इस फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी है। इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो बाजार में मिलने वाले सबसे बड़ी बैटरी पैक्स में से एक है, वो भी इतनी कम कीमत में। इसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हालांकि चार्जिंग स्पीड बहुत तेज़ नहीं है, लेकिन बैटरी का साइज़ सुनिश्चित करता है कि बार-बार चार्ज करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यही वजह है कि इसे Power ब्रांडिंग के साथ उतारा गया है।

कैमरा और अन्य फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 15 पर चलता है। इसके अलावा इसमें डुअल स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोSD कार्ड स्लॉट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :