Moto G05 G15 G15 Power and E15 announced specs features price and other details
मोटोरोला ने कुछ चुनिंदा बाजारों में आधिकारिक तौर पर चार नए स्मार्टफोन्स की घोषणा की है, जिनमें Moto G05, Moto G15, Moto 15 Power और Moto E15 शामिल हैं। हालांकि, अब इन डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशन्स की तो पुष्टि हो गई है, लेकिन अभी ब्रांड द्वारा इसकी कीमत और भारत के लिए सटीक रिलीज डेट का खुलासा करना बाकी है। ये फोन्स बैटरी क्षमता, डिस्प्ले और कैमरा परफॉर्मेंस जैसे क्षेत्रों में खास अपग्रेड्स लेकर आए हैं। आइए देखते हैं इनके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स…
Moto G05 स्मार्टफोन एक 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ अपनी पिछली जनरेशन के ट्रेंड को जारी रखता है, लेकिन सटीक स्क्रीन साइज़ पता चलना अभी बाकी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी, AI-पावर्ड नाइट विज़न और पोर्ट्रेट मोड के साथ एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर चलता है। अफवाहों के मुताबिक Moto G05 की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए EUR 140 (लगभग ₹12,732) से शुरू होती है, जबकि 4GB + 256GB मॉडल की कीमत EUR 170 (लगभग ₹15,461) रखी गई है।
मोटो G15 और मोटो G15 पॉवर दोनों स्मार्टफोन्स 6.7-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 60Hz रिफ्रेश रेट देती हैं। इनके कैमरा सिस्टमों में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50MP के मेन सेंसर शामिल हैं। ये डिवाइसेज भी एंड्रॉइड 15 पर चलते हैं। Moto G15 टर्बोपॉवर चार्जिंग के साथ एक 5200mAh बैटरी के साथ आता है, जबकि G15 Power में 6000mAh बैटरी से लैस है। रिपोर्ट्स यह संकेत देती हैं कि ये दोनों मॉडल्स मीडियाटेक हीलिओ G81 एक्सट्रीम चिपसेट से लैस हो सकते हैं, जिन्हें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। इन मॉडल्स के लिए लीक हुई कीमतें सुझाती हैं कि इनकी शुरुआती कीमत EUR 200 (लगभग ₹18000) हैं।
यह भी पढ़ें: POCO C75 नहीं है अकेला सस्ता 5G फोन; ये वाले 5 टॉप 5जी मोबाइल भी आते हैं 10 हजार के अंदर, देख लें पूरी लिस्ट
Moto E15 में एक 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है, हालांकि इसका सटीक साइज़ अभी सामने नहीं आया है। इसमें एक AI सपोर्ट वाला 32MP क्वाड पिक्सल कैमरा है और यह एंड्रॉइड 15 पर चलता है। यह फोन 6GB रैम के साथ रैम बूस्ट फीचर ऑफर करेगा। कंपनी द्वारा जल्द ही अधिक डिटेल्स रिलीज करने की उम्मीद है, जिनमें सभी डिवाइसेज की सटीक कीमत और उपलब्धता की जानकारी शामिल होगी।
ये नए मॉडल्स मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका, एशिया-पैसिफिक और यूरोप समेत कुछ चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे। G05 को फॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड शेड्स में पेश किया गया है, जबकि Moto E15 डेनिम ब्लू, फ्रेश लैवेंडर और मिष्टी ब्लू कलर ऑप्शंस में आता है। जबकि उपलब्धता की जानकारी और कीमत की डिटेल्स का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा यह भी अभी स्पष्ट नहीं है कि ये डिवाइसेज भारत में कब लॉन्च होंगे।