मोटो G प्लस स्मार्टफ़ोन को अगर आप काफी दिनों से खरीदने के बारे में सोच रहे थे, तो अब आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. दरअसल अमेज़न मोटो G प्लस 4th जेन 16GB वेरियंट पर Rs. 2,000 का डिस्काउंट दे रहा है. फ़िलहाल इस डिवाइस की कीमत Rs. 12,499 है, लेकिन डिस्काउंट के साथ ही फ़ोन को सिर्फ Rs. 11,499 में ख़रीदा जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
इस स्मार्टफ़ोन की खास बात है कि, इस पर एंड्राइड 7.0 नूगा का अपडेट भी मिल रहा है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 401ppi है. यह कोरिंग गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित है.
इसके अलावा इस फ़ोन में 1.5GHz MSM8952 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन TM 617 ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. इसमें एड्रेनो 405 GPU और 3GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें एक 4G और दूसरा 3G सिम इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 9,999
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स Vdeo 3, Vdeo 4 भारत में लॉन्च
अमेज़न पर Rs.11499 में Moto G plus 4th Gen खरीदें