50MP Selfie camera Phone Motorola Edge 50 Pro 5G price drops by Rs 10400 on Flipkart deal
Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को कंपनी ने अगस्त 2024 में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया था। अब ऐसा लग रहा है कि Motorola अपनी इसी पीढ़ी के नए फोन्स को यानि Motorola Edge 60 Models को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में दो फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी Pro मॉडल के अलावा Fusion Model को भी लॉन्च कर सकती है। यह दोनों ही नए फोन्स Moto Edge 50 और Moto Edge 50 Fusion के ही नए और अपग्रेडेड वर्जन हो सकते हैं। इन दोनों ही नए मोटो फोन्स के प्राइस, स्पेक्स और स्टॉरिज मॉडल आदि से पर्दा उठा है। इसके अलावा Moto G56 और Moto G86 को लेकर भी जानकारी ऑनलाइन सामने आ रही है। यह दोनों ही फोन्स Moto G55 और Moto G85 की ही पीढ़ी के नए फोन्स हो सकते हैं।
Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन की बात करें तो यह 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का प्राइस ऑनलाइन लीक जानकारी से सामने आ रहा है कि EUR 350 यानि लगभग लगभग 33,100 रुपये के आसपास हो सकता है। इस फोन को कंपनी Blue और Grey Color ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
इसके अलावा अगर स्टैन्डर्ड Motorola Edge 60 को देखते हैं तो इस फोन को कंपनी Green और Sea Blue कलर में लॉन्च कर सकती है। इस फोन की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए EUR 380 यानि लगभग लगभग 36,000 रुपये के आसपास हो सकती है। इसके अलावा इंटरनेट पर चल रही जानकारी के अनुसार, Motorola Edge 60 Pro को कंपनी EUR 600 यानि लगभग लगभग 56,800 रुपये में लॉन्च कर सकती है। यह फोन Blue, Green और Grape कलर में आने वाला है।
Motorola Edge 60 Pro को देखते हैं तो ऐसा सामने आ रहा है कि इस फोन में आपको एक 5100mAh की बैटरी मिल सकती है, फोन में इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 68W की Wired Fast Charging क्षमता मिलती है।
Moto G56 की बात करें तो इस फोन को Black, Blue और Light Green कलर में लॉन्च किया जा सकता है। उसके अलावा फोन की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए EUR 250 यानि लगभग लगभग 23,700 रुपये के आसपास हो सकती है। इसके अलावा Moto G86 ली बात करें तो यह फोन आपको इसी रैम और स्टॉरिज मॉडल में EUR 330 यानि लगभग लगभग 31,200 रुपये में मिल जाने वाला है। इस फोन को कंपमनी गोल्डन, कॉस्मिक, रेड और स्पैलबाउन्ड ब्लू शेड में खरीदा जा सकता है।