लम्बे समय से अफवाहें सामने आ रही हैं कि मोटोरोला आगामी साल को बेहतर बनाने के लिए प्रयास में लगी है। 2018 मोटोरोला के लिए ख़ास नहीं रहा है और इसलिए कम्पनी 2019 में आने वाली अपनी Moto G7 सीरीज़ को बेहतर बनाने पर मेहनत कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी साल में मोटोरोला अपनी Moto G7 सीरीज़ में Moto G7, Moto G7 Play, Moto G7 Power और Moto G7 Plus स्मार्टफोंस लॉन्च करेगा। पिछले हफ्ते Moto G7 से जुड़े कुछ लीक सामने आए थे और अब Moto G7 Play से सम्बंधित जानकारी सामने आ रही है। नई रिपोर्ट से जानकारी मिलती है कि Moto G7 Play को EEC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
EEC लिस्टिंग में स्मार्टफोन को XT1952-1 मॉडल नंबर के साथ दिखाया गया है। लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि यह मॉडल G7 सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल होगा। हालांकि अभी कम्पनी ने डिवाइस की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है और अभी Moto G7 सीरीज़ के चारों स्मार्टफोंस के बारे में भी कम्पनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
EEC लिस्टिंग से Moto G7 Play के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। इस लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में कुछ ही जानकारी मिलती है। मोटो का यह फोन XT1952-1 मॉडल नंबर के साथ आएगा और एंड्राइड 9 पाई पर काम करेगा। दिलचस्प बात यह है कि EEC लिस्टिंग ने आगामी Moto G7 Play से पर्दा उठा दिया है। Moto G7 सीरीज़ के सभी डिवाइसेज़ एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च होने की संभावना बढ़ गई है।
कुछ समय पहले Moto G7 Play को FCC सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है जहां जानकारी मिलती है कि Moto G7 Play मोबाइल फोन में आपको एक स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक USB Type C Port, 3।5mm का हेडफोन जैक और एक MicroSD कार्ड स्लॉट मिलने वाला है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि Moto G7 Play मोबाइल फोन में आपको एक 2820mAh क्षमता की बैटरी मिल सकती है, जो इसी मोबाइल की पीढ़ी के पिछले से अगर कम्पेयर करें तो यह काफी कम है। अगर हम Moto G6 Play मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 4,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई थी।