मोबीस्टार ने अपना नया बजट स्मार्टफोन C1 Shine मात्र Rs 6,100 में लॉन्च किया है और डिवाइस को खरीदने पर जियो यूज़र्स Rs 2200 का कैशबैक भी पा सकते हैंI
वियतनाम के स्मार्टफोन निर्माता Mobiistar ने एक बार फिर भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम C1 Shine है और इस स्मार्टफोन को Rs 6,100 की कीमत में लॉन्च किया गया हैI
Mobiistar इंडिया और ग्लोबल को-फाउंडर और CEO ने लॉन्च के समय एक बयान दिया है कि “हम अपने आपको लोगों का भरोसेमंद और विशवास करने योग्य बना लिया है और अब हम उस विश्वास का निर्माण करना चाहते हैं और यूज़र्स को एक अच्छा अनुभव देना चाहते हैंI”
Mobiistar C1 Shine स्मार्टफोन 18:9 डिस्प्ले, कलरफुल डिज़ाइन और बड़ी बैटरी से लैस हैI Mobiistar C1 Shine को Rs 6,100 की कीमत में लॉन्च किया गया है और भारत में 15 दिसम्बर से डिवाइस की शिपमेंट शुरू कर दी जाएगीI C1 Shine में 13.5 cm 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले से लैस है और डिवाइस में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता हैI डिवाइस में 3000 mAh की बैटरी दी गई है और यह फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आता हैI कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में हाइब्रिड सिम स्लॉट्स दिए गए हैंI
C1 Shine स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कामेर्फा दिया गया है जो फेस ब्यूटी फीचर्स के साथ आता हैI डिवाइस के बच्क्पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोचुस्त फ़्लैश के ज़रिए अच्छी तस्वीरें क्लिक करने में मदद करता हैI
Mobiistar C1 Shine की कीमत और ऑफर्स
Mobiistar C1 Shine को स्पेस ग्रे, गोल्ड और ब्लू कलर के विक्लपों में Rs 6,100 की कीमत में लॉन्च किया गया हैI Mobiistar ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी भी की है जिसके अंतर्गत यूज़र्स को Rs 2200 का कैशबैक मिल रहा हैI