शाओमी ने अपने नए MIUI 10 की घोषणा इस साल सितम्बर में की थी और इससे बाद से ही कम्पनी के कई स्मार्टफोंस को नया MIUI 10 स्टेबल बिल्ड मिलना शुरू हो चुका है। शाओमी रेड्मी Y2, शाओमी रेड्मी नोट 5 और रेड्मी नोट 5 प्रो को MIUI 10 ROM अपडेट मिलने के बाद अब कम्पनी के प्रसिद्ध स्मार्टफोन रेड्मी नोट 4 को भी भारत में MIUI 10 स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है।
बता दें, शाओमी रेड्मी नोट 4 भारत में MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल अपडेट पाने वाले फोंस में दूसरे बैच में शामिल था, इसका मतलब है अब दूसरे बैच में शामिल सभी फोंस को जल्द ही नया OS अपडेट प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। शाओमी रेड्मी नोट 4 के लिए जारी हुआ MIUI 10 स्टेबल ROM अक्टूबर सिक्योरिटी पैच, फुल-स्क्रीन जेस्चर, रीडिज़ाइन वोल्यूम स्लाइडर, सिंगल कैमरा डिवाइसेज के लिए AI पोर्ट्रेट मोड, इम्प्रूव्ड मल्टीटास्किंग मैनेजमेंट, रीडिज़ाइन नोटिफिकेशन पैनल, नेचुरल साउंड सिस्टम आदि के साथ आता है।
कम्पनी की वेबसाइट से शाओमी रेड्मी नोट 4 के लिए “रिकवरी रोम” डाउनलोड करें।
रोम फाइल को अपने स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की रूट डायरेक्टरी में ट्रान्सफर करें। और ये स्टेप्स फॉलो करें-
सेटिंग्स>अबाउट फ़ोन>सिस्टम अपडेट
सिस्टम अपडेट पर टैप करने के बाद अपडेट पैकेज पर टैप करें।
डाउनलोड की गई रिकवरी ROM फाइल को डाउनलोड करें और ओके बटन पर टैप करें।
इसके बाद इंस्टालेशन शुरू हो जाएगा और अपडेट को फोन में इंस्टाल करने के लिए आपको फोन रिबूट करने के लिए कहा जाएगा।
शाओमी रेड्मी नोट 4 के लिए MIUI 10 स्टेबल बिल्ड OTA (ओवर दा एयर) के ज़रिए भी जारी किया जा चुका है और अगर आपको नए अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त हो चुका है तो सेटिंग्स में जाकर जनरल सेटिंग्स में जाएं और अबाउट फोन विकल्प चुनें और नया अपडेट इंस्टाल करें।