Microsoft Surface Pro 5 के बारे में लीक जानकारी सामने आ रही है. लीक जानकारी के मुताबिक Microsoft Surface Pro 5 में Surface Power Connector मौजूद होगा.
टेक्नोलॉजी पॉडकास्टर ऑथर पॉल थुरॉट के मुताबिक Microsoft Surface Pro 5 काफी हद तक पहले के मॉडल जैसा ही है. इसमें ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है. थुरॉट ने अपने ट्वीट में कहा कि Microsoft Surface Pro 5 में पहले की तरह ही पावर कनेक्टर मौजूद होगा. डील ऑफ़ द डे
थुरॉट ने आगे बताया कि इस डिवाइस में कोई भी बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. यह डिवाइस बहुत हद तक पहले जैसी ही होगी. इस डिवाइस में सिंपल डिजाइन चेंज किया जाएगा. इसके अलावा इसके हार्डवेयर में अपग्रेड किया जा सकता है.
इस जानकारी के बाद यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस डिवाइस में आउट ऑफ द बॉक्स फीचर भी मौजूद नहीं होगा. इसके अलावा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में यूएसबी पोर्ट्स भी मौजूद नहीं होंगे.