Oppo और Vivo जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए माइक्रोमैक्स ने फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि साल 2016 में कंपनी भारत में सेलफोन बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. डील ऑफ़ द डे
कंपनी के मुताबिक माइक्रोमैक्स का बाजार में कुल शेयर 11 प्रतिशत रहा. कंपनी जल्द ही नई स्मार्टफोन सीरीज Evok सीरीज लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होंगे.
Micromax की ओर से कहा गया कि कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस 6 से 12 हजार की कीमत के स्मार्टफोन्स पर है. इस कीमत के फोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं. Micromax के मुताबिक भारत में मार्केट 10.6% शेयर इस रेंज के स्मार्टफोन्स का है.
वहीं 10 से 15 हजार की रेंज के स्मार्टफोन्स का शेयर 19 प्रतिशत है. कंपनी आने वाले दिनों में इन दोनों प्राइज सेगमेंट पर काम ज्यादा फोकस कर रहा है.