Micromax ने भारत में अपना नया Selfie 2 स्मार्टफोन पेश किया है. यह डिवाइस Rs 9,999 में उपलब्ध होगा. यह 1 अगस्त 2017 से कुछ मुख्य स्टोर्स में उपलब्ध हो जाएगा.
इससे पहले फ़ोन के कुछ फीचर्स का कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर खुलासा किया था. फ़ोन की मुख्य ख़ासियत इसका 8MP कैमरा है, जो ब्लू ग्लास IR फ़िल्टर, सोनी IMX135 सेंसर, अपर्चर f/2.0, 5P लेंस और LED फ़्लैश के साथ आता है. यह बोकेह इफ़ेक्ट के साथ उपलब्ध है जिसे बैकग्राउंड ब्लर इफ़ेक्ट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसमें एक ऑटो सीन डिटेक्शन मोड उपलब्ध है जो सीन और शूटिंग को डिटेक्ट करके कंडीशन्स प्रोवाइड करता है जिससे आप बेस्ट सेटिंग सेलेक्ट कर सकते हो. इसका रियर कैमरा 13 mp रियर सेंसर, अपर्चर f/2.0, OV 8856 सेंसर, 84 डिग्री फील्ड व्यू, 5p लेंस और LED फ़्लैश के साथ आता है.
इसके अलावा यह स्मार्टफोन 100 दिन की हार्डवेयर से सम्बन्धी रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है इसका मतलब अगर इसके हार्डवेयर में कोई भी खराबी आती है तो ग्राहक को उसके बदले दूसरा नया फ़ोन मिलेगा. कंपनी इसमें Truecaller डायलर भी प्रोवाइड करवा रही है जो आपको कॉलर ID, स्पैम डिटेक्शन, डायलिंग और मेस्सेजिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है.
स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो, यह डिवाइस 5.5 इंच HD डिस्प्ले और 1280 x 720 पिक्सेल के स्क्रीन रेसोल्यूशन, और 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है. इस डिवाइस की बॉडी मेटल से बनी हुई है और इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है.
हार्डवेयर के मामले में, Micromax Selfie 2, 1.3GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. यह फोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और मल्टी विंडो सपोर्ट, एन्हैंस्ड डोज़ मोड, नई क्विक सेटिंग विकल्प और बंडल्ड नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी उपलब्ध है. यह फ़ोन डुअल सिम, 4G VoLTE, WiFi और माइक्रो USB पोर्ट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है.