यह माइक्रोमैक्स का पहला फोन होगा जो नौच डिस्प्ले के साथ आएगा।
यह माइक्रोमैक्स की Infinity N सीरीज़ का हिस्सा होगा।
इससे पहले कम्पनी ने अगस्त में अपना Yu Ace स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
पहले भारत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी ख़ास जगह बनाए रखने वाला निर्माता माइक्रोमैक्स अब उतना लोकप्रिय नहीं है लेकिन अब भी कम्पनी पीछे हटने को राज़ी नहीं है। इस साल अगस्त में अपना Yu Ace स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद आज कम्पनी एक नया स्मार्टफोन पेश करने के लिए तैयार है। माइक्रोसॉफ्ट आज अपना पहला नौच डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।
अन्य कई स्मार्टफोन निर्माताओं की राह पर चलते हुए माइक्रोमैक्स भी आज के लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग करेगा। हालांकि, यूट्यूब के बजाए यह लाइव स्ट्रीमिंग माइक्रोमैक्स इंडिया के फेसबुक पेज पर की जाएगी। यह इवेंट आज दोपहर 12 बजे शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी इसी समय शुरू की जाएगी।
अभी तक माइक्रोमैक्स के इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी हासिल नहीं हुई है केवल यह कहा जा सकता है कि डिवाइस में नौच डिस्प्ले शामिल की जाएगी। हालांकि, लाइवस्ट्रीमिंग पोस्ट से पता चलता है कि यह नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स की Infinity N सीरीज़ का हिस्सा होगा। और यह स्मार्टफोन इस लाइन-अप का पहला स्मार्टफोन होगा।
कुछ समय पहले माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना Yu Ace स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Micromax Yu Ace में 5.4 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो फुल व्यू डिस्प्ले है और इसका रेज़ोल्यूशन 720 पिक्सल है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह स्मार्टफोन 1.5 GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर से लैस है और एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलवा स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर एक 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसके साथ LED फ़्लैश दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है जो सेल्फी और विडियो कॉलिंग के काम आता है। डिवाइस की खासियत यह भी है कि इतनी कम कीमत में यह फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी ऑफर कर रहा है।
Micromax Yu Ace में 4000 mAh की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डुअल-सिम स्मार्टफोन है और WIFI, GPS, ब्लूटूथ और माइक्रो USB 3G/4G सपोर्ट करता है।