स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने नई N सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोंस N11 और N12 को लॉन्च किया है और ये दोनों ही स्मार्टफोंस 10,000 रूपये की श्रेणी में आते हैं।
खास बातें
दोनों ही फोंस 10,000 रूपये की श्रेणी में लॉन्च किए गए हैं।
ये फोंस माइक्रोमैक्स की नई सीरीज़ N के अन्दर लाए गए हैं।
दोनों स्मार्टफोंस में नौच डिस्प्ले मौजूद है।
माइक्रोमैक्स ने अपनी नई N सीरीज़ के अन्दर दो नए स्मार्टफोंस N11 और N12 को लॉन्च किया है। कम्पनी ने इन फोंस में नौच डिस्प्ले को शामिल किया है और यह ग्लॉसी रियर पैनल के साथ आते हैं। दोनों ही फोंस कम बेज़ेल्स के साथ आते हैं और इनका एस्पेक्ट रेश्यो 18.9:9 है। इन फोंस के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा दिया गया है। दोनों फोंस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं लेकिन माइक्रोमैक्स का वादा है कि 45 दिनों के अन्दर फोन को एंड्राइड 9 पाई पर अपडेट किया जाएगा।
Micromax Infinity N12, N11 स्पेसिफिकेशंस
Micromax Infinity N12 और N11 समान डिज़ाइन और समान स्पेसिफिकेशंस ऑफर करते हैं। हालांकि ये दोनों फोंस मेमोरी और फ्रंट कैमरा के मामले में एक दूसरे से अलग हैं। दोनों फोंस में 6.19 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.9:9 है। दोनों फोंस मीडियाटेक के हीलियो P22 चिपसेट से संचालित किया गया है जिसकी क्लोक स्पीड 2GHz है। मेमोरी की बात करें तो N12 में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जबकि N11 में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो स्मार्टफोंस के रियर पैनल पर 13MP + 5MP का कैमरा दिया गया है। हालांकि, N12 में एक वाइड एंगल लेंस मौजूद है। N12 के फ्रंट पर 16MP का सेंसर और N11 के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है। इन स्मार्टफोंस में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 घंटे का टॉकटाइम और 18 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। जैसा कि पहले भी बताया गया है दोनों फोंस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करते हैं लेकिन माइक्रोमैक्स का वादा है कि 45 दिनों के अन्दर फोन को एंड्राइड 9 पाई पर अपडेट किया जाएगा। फोंस के बैक पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही ये फोंस फेस अनलॉक भी सपोर्ट करते हैं।
Micromax Infinity N12, N11 कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर्स
Micromax ने Infinity N12 को Rs 9,999 की कीमत में लॉन्च किया है जबकि N11 की कीमत Rs 8,999 रखी गई है। दोनों ही फोंस 25 दिसम्बर से ऑफलाइन सेल के लिए आ जाएंगे और जल्द ही इन्हें ऑनलाइन भी सेल के लिए लाया जाएगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो जियो यूज़र्स Rs 198 और Rs 299 के प्लान्स रिचार्ज करने पर Rs 2,200 का कैशबैक और 50GB डाटा भी पा सकते हैं।