स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन मार्किट में उतारे हैं। इनमें 'Micromax Bharat 5 Infinity Edition' और 'Micromax Bharat 4 Diwali Edition' शामिल हैं। इस फेस्टिव सीज़न पर कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन्स ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो (Go edition) पर चलेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल Bharat 5 Infinity Edition की बिक्री ऑफलाइन शुरू हो चुकी है। वहीं अगर Bharat 4 Infinity Edition की बात करें तो इसकी बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी। इस एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए Gmail Go और google maps Go जैसे ऐप तैयार किए गए हैं।
अगर भारत में 'Micromax Bharat 5 Infinity Edition' की कीमत की बात करें तो यह 5,899 रुपए में उपलब्ध है वहीं Bharat 4 Infinity Edition 4,249 रुपए में उपलब्ध है। आपको बता दें कि लॉन्च ऑफर के तहत Micromax ने Jio के साथ 25 जीबी अतिरिक्त डेटा के लिए साझेदारी की है। उपभोगताओं को 5 रीचार्ज तक हर बार 5 जीबी ज्यादा डाटा मिलेगा।
Micromax Bharat 4 Diwali Edition Android Oreo (Go edition) पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 1GB RAM दिया गया है। इस मोबाइल फ़ोन में 2,000mah क्षमता की बैटरी दी गई है। यह फ़ोन 8GB RAM के साथ 32GB के इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। यह डिवाइस 4G VOLTE को सपोर्ट करता है।
Micromax Bharat 5 Infinity Edition में ड्यूल सिम है। यह स्मार्टफोन Android Oreo (Go edition) पर चलता है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 18:9 फुल विज़न डिस्प्ले के साथ आता है। माइक्रोमैक्स ने फिलहाल प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इस फोन में 1 जीबी रैम होने की पुष्टि हो चुकी है। इस मोबाइल फ़ोन की स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 16GB RAM के साथ 64 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 'फेस अनलॉक' के साथ 'फिंगरप्रिंट सेंसर' भी दिया गया है। यह डिवाइस VOLTE और OTG सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5,000mah क्षमता की बैटरी दी गई है।