Spark सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन माइक्रोमैक्स स्पार्क गो लॉन्च हो चुका है। यह स्मार्टफोन Android Go पर आधारित है। इसे IMC (India Mobile Congress) में लॉन्च किया गया है।
हाल ही में शुरू हुई IMC (India Mobile Congress) के दौरान माइक्रोमैक्स स्पार्क गो को लॉन्च किया गया है। Reliance Jio के साथ पार्टनरशिप पर लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन Spark सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है। कंपनी का कहना है कि देश के लीडिंग 4G नेटवर्क Reliance Jio के साथ लॉन्च हुए माइक्रोमैक्स स्पार्क गो स्मार्टफोन का उद्देश्य उपभोगताओं तक 4G VoLTE का एक्सपीरियंस पहुँचाना है।
भारत में जहाँ e-commerce को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं आज के ऑनलाइन यूज़र्स को बेहतर ऑप्शन चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी Micromax Spark Go की लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित है। Micromax Informatics Ltd. के को-फाउंडर विकास जैन का कहना है कि Android Go पर चलने वाली इस डिवाइस में दो चीज़ों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है जिनमें स्टोरेज क्षमता और मोबाइल फ़ोन की परफॉरमेंस शामिल है।
Micromax Spark Go की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोमैक्स स्पार्क गो में आपको 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। यह डिवाइस Quad-core प्रोसेसर पर काम करता है। अगर स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ आपको 8GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। आप इसकी स्टोरेज क्षमता को SD कार्ड के ज़रिए 32GB तक भी बढ़ा सकते हैं। माइक्रोमैक्स स्पार्क गो स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रूपये रखी गई है।
माइक्रोमैक्स स्पार्क गो फोन Android Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्ज़न पर काम करता है। गूगल ने पहले से ही यह साफ़ कर दिया है कि इस साल के आखिरी तक Oreo पर काम करने वाले सभी Android Go डिवाइसों को Android Pie Go का अपडेट मिल जाएगा। Android Go एडिशन की ख़ास बात यह है कि यह मैमोरी युटीलाइज़ेशन को कम कर देता है। इसके साथ ही आप गूगल की बाकी सर्विसेज़ को भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।