Micromax ने हाल ही में अपना पहला डुअल रियर कैमरा सेटअप फोन Micromax Dual 5 लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 24,999 है.
यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स ई-स्टोर पर उपलब्ध है. इसके अलावा यह फोन ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस फोन में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं.
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें से एक कैमरा में मोनोक्रोम सेंसर्स मौजूद हैं और दूसरे कैमरे में रेगुलर RGB सेंसर मौजूद है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन कई सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है.
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को हैक नहीं किया जा सकता है. इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इसका रिलजल्यूशन 1920 x 1080p मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 1.8 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है.
इस डिवाइस में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट मौजूद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3200 mAh बैटरी मौजूद है.
यह बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस डिवाइस में वाई फाई, ब्लूटूथ. GPS टाइप C यूएसबी पोर्ट और अन्य कई सेंसर मौजूद हैं. यह डिवाइस वन इयर रिप्लेसमेंट वॉरंटी के साथ आती है.