Micromax ने भारत में मेड इन इंडिया स्लोगन के साथ वापसी कर ली है। क्या यह सच में मेड इन इंडिया फोन है? टेक्निकली नहीं, माइक्रोमैक्स के CEO Rahul Sharma ने जानकारी दी है कि नोट 1 स्मार्टफोन में मौजूद बैटरी अब भी मेड इन चाइना है। YouTube series लेट्स टॉक इंडिया के लिए में सवालों के जवाब देते हुए कंपनी के CEO ने पुष्टि की कि Note 1 के लिए बैटरी चीन से इम्पोर्ट किया जा रहा है जबकि 1B में मेड इन इंडिया बैटरी रखी गई है।
स्थिति के पीछे कारण यह है कि कंपनी भारत में निर्दिष्ट बैटरी के निर्माण के लिए प्रमाणीकरण की खरीदने में सक्षम नहीं थी और ऐसा कंपनी अगले क्वार्टर तक कर पाएगी। ऐसा हो सकता है कि ये कंपनी के खिलाफ हो लेकिन पारदर्शिता के साथ उन्हें प्रकट करना उनके लिए ज़रूरी था।
Rahul ने यह भी बताया कि भारत की फैक्ट्रियों में डिवाइस की पूरी मैनुफेक्चुरिंग की जा रही है। अन्य जवाबों में यह भी बताया गया कि डिवाइसेज़ को अभी Widevine L1 सपोर्ट नहीं मिल रहा है और आगामी डिवाइसेज़ में यह फीचर मिल सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि In Note 1 में 6GB रैम मिलेगी।
कंपनी आगामी स्मार्टफोंस में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और लिकुइड कूलिंग तकनीक मिलेगी।
Micromax IN Note 1 में 6.7 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक पंच होल कैमरा मौजूद है। Micromax IN सीरीज़ को मीडियाटेक प्रॉसेसर के साथ उतारा गया है। जहां एक ओर IN Note 1 में MediaTek G85 मिल रहा है, वहीं बजट फोन IN 1b मीडियाटेक G35 द्वारा संचालित है। बजट स्मार्टफोन स्टॉक एंडरोइड 10 पर काम करता है और दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट के वादे के साथ आया है। डिवाइस में डेडिकेटेड असिस्टेंट बटन दिया गया है। स्मार्टफोन में 3.5mm हैडफोन जैक भी दिया गया है।
IN Note 1 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जो 48MP का मुख्य कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा भी शामिल है।
Micromax IN Note 1 और IN 1b दोनों ही 5000 mAh की दमदार बैटरी से लैस हैं जो इनकी मुख्य खासियत में से एक है। बटैरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जबकि IN 1b 10W फास्ट चार्जिंग और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। ये मेड इन इंडिया फोंस बाज़ार में मौजूद अन्य 5000mAh बैटरी वाले फोंस को टक्कर देंगे।