मार्च 2018 में एंड्राइड ओरियो के साथ Mi MIX 2S मोबाइल फ़ोन को लॉन्च किया गया था।
चीन में लगभग 6 महीने पहले शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi MIX 2S को लॉन्च किया था। फ़ोन में MIUI 9 के साथ एंड्राइड Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। अब वही स्मार्टफोन MIUI 10 के साथ अपडेट होकर मार्केट में उतारा गया है।
XDA डवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक Mi MIX 2S यूजर अपने स्मार्टफोन के लिए अब एंड्राइड बेस्ड रिकवरी ROM को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे बड़ा और लेटेस्ट वर्ज़न है।
नए वर्ज़न में क्या है ख़ास?
शाओमी के MIUI 10 वर्ज़न में यूजर को फुल स्क्रीन नेविगेशन जेस्चर, अधिक आकर्षक यूजर इंटरफ़ेस (UI) मिलता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC मिल रहा है। फ़ोन में 6GB/8GB रैम के साथ 64GB/128GB/256GB का इंटर्नल स्टोरेज भी मिलता है। इसमें 1080×2160 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ 5.99-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Mi MIX 2S के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सिस्टम मौजूद है जिसमें 12-12 मेगापिक्सेल के सेंसर लगे हैं। साथ ही डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ यूजर सेल्फ़ी और बेहतरीन वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Xiomi के इस अपडेटेड स्मार्टफोन में वैसे तो आपको सभी कनेक्टिविटी फ़ीचर्स मिलेंगे लेकिन 3.5 mm का कोई भी ऑडियो पोर्ट नहीं मिलेगा। फ़ोन बैक-अप के लिए इसमें 3,400mAh की बैटरी दी गयी है जो फ़ास्ट और वायरलेस, दोनों ही चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आपको बता दें कि अगस्त में Mi MIX 2S के लिए एंड्राइड पाई का बीटा अपडेट जारी किया गया था। यही वजह थी कि अपडेटेड लॉन्च के लिए कंपनी को फ़ोन में आने वाले बग्स और बाकी समस्याओं को दूर करने के लिए लगभग दो महीने का समय लगा।