चीनी टेक कंपनी शाओमी ने मई में भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 5G लॉन्च किया था। रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी स्मार्टफोन का बड़ा वर्जन लाने वाली है। इस नए स्मार्टफोन को Mi 10 Ultra नाम दिया गया है और इसे 11 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट चीन में होगा और जल्द ही इस फोन को पूरी दुनिया में भी पेश किया जाएगा।
स्मार्टफोन को ऑनलाइन देखा जा चुका है। फोन की जानकारी लीक्ड केस और बैनर इमेज से भी हुई है। कंपनी के को-फाउंडर Lei Jun ने कहा कि स्मार्टफोन को शाओमी की 10वीं सालगिरह की याद होगा। उन्होंने फोन के बॉक्स की एक तस्वीर साझा की है जिस पर “Mi 10 Supreme Commemorative Edition” लिखा है।
GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन 120x डिजिटल जूम के साथ आएगा जो Mi 10 से अधिक सुधार के साथ आएगा। फोन को सिरेमिक बैक और ट्रांस्पेरेंट बैक के विकल्पों में भी उतारा जा सकता है। सिरेमिक एडिशन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलेगा। जबकि ट्रांस्पेरेंट एडिशन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा।
Xiaomi Mi 10 मोबाइल फोन को 6.67-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक Super AMOLED पैनल है, जिसे गोरिला ग्लास 5 ससे सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 90Hz हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन HDR10+ प्लेबैक से भी सर्टिफाइड है।
डिस्प्ले में आपको एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट मिल रहा है, जो आपको 5G सपोर्ट के साथ मिलता है, इसके अलावा यह एक Octa-core CPU है, जिसे Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में आपको 8GB के साथ साथ 256GB तक की UFS 3.0 स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा फोन को MIUI 11 पर आधारित एंड्राइड 10 पर लॉन्च किया गया है।
फोन में कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन में आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। फोन में आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो आपको पंच-होल नौच में मिल रहा है।
आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 4780mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो आपको 30W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है, इसमें आपको दोनों ही यानी वायर्ड और वायरलेस ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके अलावा फोन में आपको 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिल रही है।