हम सभी महंगे फोन (High-end Phones) खरीदना चाहते हैं। लेकिन कई बार कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए अपने स्मार्टफोंस (Smartphones) पर सीमित समय की पेशकश करती रहती है। ऐसा ही कुछ शाओमी (Xiaomi) का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 (Flagship Smartphone Mi 10) ऑफर कर रहा है। आपको बता देते है कि Xiaomi mi 10 पर तगड़ा और बम्पर ऑफर दे रहा है, हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए दिया जा रहा है। अगर आप लंबे समय से Mi 10 से खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। आइए एक नजर डालते हैं इस ऑफर पर… यह भी पढ़ें: Mobile Safety Tips: फट जाएगा आपका Smartphone, अगर नहीं छोड़ेंगे ये गलतियां
Xiaomi Mi 10 आज अमेज़न (Amazon India) पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। फोन को 10,000 रुपये के डिस्काउंट कूपन के साथ लिस्ट किया गया है जो इस फोन की कीमत को और कम कर देता है। यह कूपन उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
Mi 10 कोरल ग्रीन कलर ऑप्शन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है। कूपन लगाने के बाद Mi 10 फोन की कीमत 44,999 रुपये हो जाएगी। Mi 10 केवल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फ्लैगशिप Mi स्मार्टफोन की असल कीमत 54,999 रुपये है। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें
Xiaomi Mi 10 पर फ्लैट अमेज़न पर Mi फ्लैगशिप डेज़ सेल में 10,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा। Mi फ्लैगशिप डेज सेल 25 अगस्त से शुरू हुई थी और आज 27 अगस्त को खत्म होगी। हालाँकि अब यह सेल ख़त्म हो गई है लेकिन अभी भी आप इस फोन को इस नई कीमत में ही खरीद सकते हैं। पूरे ऑफर के लिए यहाँ क्लिक करें!
इस फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। और इस फोन की डिस्प्ले 1120 निट्स की ब्राइटनेस दे रही है। फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। Xiaomi Mi 10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 द्वारा संचालित है। इस फोन में 108MP का मुख्य कैमरा है और यह ISOCELL Bright HMX सेंसर के साथ आता है जो कि Samsung का सेंसर है। और इस फोन में 13MP और 2MP के दो कैमरे हैं। फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। 4780mAh की बैटरी में 30W वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर