उम्मीद है कि यह फ़ोन एक सेकेंडरी कलर डिस्प्ले के साथ आएगा, जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के नीचे मौजूद होगी.
यह कन्फर्म हो चुका की Meizu Pro 7 स्मार्टफ़ोन 26 जुलाई को लॉन्च हो जाएगा. कंपनी ने एक टीज़र के माध्यम से इसके फीचर्स को हाईलाइट किया है, जैसे बैक पर सेकेंडरी डिस्प्ले आदि. इस फ़ोन में रियर हिस्से पर एक सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद होगी, जो कलर होगी. यह छोटी डिस्प्ले बैक पर बिलकुल कैमरा के नीचे मौजूद होगी.
इसकी कुछ तसवीरें एंड्रॉइड प्योर द्वारा लीक्ड की गयी हैं जो अन्य लीक से भी मैच करती हैं. डिस्प्ले पर सिंगल होम बटन के साथ यह फ़ोन थोड़ा अलग लुक देता है. इसका रियर पैनल काफी इंटरेस्टिंग है. ऐसी उम्मीद करी जा रहा है की यह डिवाइस डुअल कैमरा के साथ रहेगा और यह फ़ोन एल्युमीनियम डिज़ाइन के साथ आएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार फ़ोन में आपको 5.2 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिल रही है जो HD रेसोल्यूशन के साथ आएगी और हो सकता है कि यह मीडियाटेक हेलिओ X30 SoC चिपसेट प्रोसेसर से लैस हो. यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ उपलब्ध है, बैक पर 12MP सोनी सेंसर्स और फ्रंट पर 16MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. इन्ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ शायद Meizu Pro 7 प्लस भी लॉन्च हो सकता है जिसकी डिस्प्ले 5.5 इंच की रहेगी. इसका प्राइस CNY 2,799 ( लगभग Rs 26,600 ) से CNY 3,799 ( लगभग Rs 36,200 ) तक रह सकता है.