वैसे ही हाल ही में मिज़ू के VP ली नन ने पुष्टि की थी कि, यह फ़ोन एक मीडियाटेक प्रोसेसर से लोग और यह काफी कुछ प्रो 6 जैसा होगा.
मिज़ू बहुत जल्द ही एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करने वाला है. इस स्मार्टफ़ोन को पेश करने के लिए कंपनी एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने प्रेस को इनवाइट भी भेज दिया है.
इस इनवाइट के अनुसार, कंपनी 3 नवम्बर को एक इवेंट का आयोजन कर रही है. उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया स्मार्टफ़ोन प्रो 6s पेश करे.
वैसे बता दें कि, अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई लीक्स सामने आये हैं, इन लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के बारे में बहुत सी जानकारी भी सामने आई है. वैसे ही हाल ही में मिज़ू के VP ली नन ने पुष्टि की थी कि, यह फ़ोन एक मीडियाटेक प्रोसेसर से लोग और यह काफी कुछ प्रो 6 जैसा होगा.