मिज़ू प्रो 6s स्मार्टफ़ोन 3 नवम्बर को होगा पेश

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

वैसे ही हाल ही में मिज़ू के VP ली नन ने पुष्टि की थी कि, यह फ़ोन एक मीडियाटेक प्रोसेसर से लोग और यह काफी कुछ प्रो 6 जैसा होगा.

मिज़ू बहुत जल्द ही एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करने वाला है. इस स्मार्टफ़ोन को पेश करने के लिए कंपनी एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने प्रेस को इनवाइट भी भेज दिया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इस इनवाइट के अनुसार, कंपनी 3 नवम्बर को एक इवेंट का आयोजन कर रही है. उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया स्मार्टफ़ोन प्रो 6s पेश करे. 

वैसे बता दें कि, अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई लीक्स सामने आये हैं, इन लीक्स के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के बारे में बहुत सी जानकारी भी सामने आई है. वैसे ही हाल ही में मिज़ू के VP ली नन ने पुष्टि की थी कि, यह फ़ोन एक मीडियाटेक प्रोसेसर से लोग और यह काफी कुछ प्रो 6 जैसा होगा. 

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Connect On :