मिज़ू का एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन जिसका नाम ‘Legent’ ऑनलाइन लीक हुआ है. ये लीक एक Weibo पोस्ट के माध्यम से सामने आया है.
मिज़ू का एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन जिसका नाम ‘Legent’ ऑनलाइन लीक हुआ है. ये लीक एक Weibo पोस्ट के माध्यम से सामने आया है. इस पोस्ट में स्मार्टफ़ोन की एक स्केच दिखाई गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आये हैं.
इस पोस्ट की माने तो इसमें सामने की ओर एक होम बटन भी है, जिसे एक फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे ख़ास बात है इसा reversible कैमरा मोड्यूल.
इसके अलावा फ़ोन में सैमसंग का एक्सीनोस 8893 चिपसेट और 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले होने वाली है. साथ ही इसमें 6GB की रैम के साथ 64GB और 128GB की स्टोरेज होने वाली है. कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP का दोनों कैमरा हो सकते हैं.
ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करेगा, इसके अलावा इसमें 3400mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है बता दें कि अभी इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.